अमित शाह की सेहत में सुधार, एम्स से जल्द डिस्चार्ज होने की उम्मीद

0
585
फाइल फोटो
The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत में सुधार हो गया है और उन्हें जल्दी एम्स से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अमित शाह को पोस्ट-कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके 11 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। एम्स मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन के अध्यक्ष डॉ. आरती विज ने एक बयान में कहा, “वह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।”

18 अगस्त को शाह को थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद पोस्ट-कोविड ट्रीटमेंट के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने इससे पहले 2 अगस्त को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह ठीक हैं लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से कोरोना नेगेटिव पाए जाने के बाद 14 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया था।

आईएएनएस


The Hindi Post