इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर ने ‘अजान’ से नींद में ‘खलल’ पड़ने पर की डीएम से शिकायत

The Hindi Post

प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि पास की एक मस्जिद से होने वाली ‘अजान’ उनकी नींद में खलल डालती है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा है कि वह नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पत्र में, वाइस चांसलर ने कहा है कि ‘अजान’ से उनकी नींद में खलल होती है और ‘अजान’ खत्म होने के बाद उन्हें ठीक से नींद नहीं आती है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें सिरदर्द होता है और काम के घंटों का नुकसान होता है।

उन्होंने कहा कि हालांकि वह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ‘रमजान’ के दौरान, माइक्रोफोन पर घोषणाएं अल सुबह 4 बजे शुरू होती हैं, जिससे अन्य लोगों को परेशानी होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कुलपति ने अपने पत्र की प्रतियां प्रयागराज के डिविजनल कमिश्नर और एसएसपी को भेजी हैं।

गौरतलब है कि 2017 में, गायक सोनू निगम ने ‘अजान’ से परेशान होने के बारे में ट्वीट किया था और यह मुद्दा एक बड़े विवाद में बदल गया था। गायक को अपने खिलाफ फतवे का भी सामना करना पड़ा था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!