अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, धमकी देने वाले की यह है मांग …..

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

अलीगढ़ | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला. इसमें यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ई-मेल में दो लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है. इस ईमेल के मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई.

धमकी भरे ई-मेल में एक यूपीआई आईडी दी गई है जिस पर पैसे की मांग की गई है. पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया.

डीएसपी अभय कुमार पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एएमयू के आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर एक धमकी भरा मेल आया है जिसमें बम से उड़ा देने की धमकी और दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि मेल में जो यूपीआई आईडी दी गई है उसे साइबर क्राइम टीम के पास भेज दिया गया है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके.

घटना के बाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्थानों पर बम स्क्वाड और एटीएस की टीमों को भेजकर चेकिंग शुरू कर दी. इसके अलावा, पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि ई-मेल के माध्यम से यूनिवर्सिटी के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी गई है. मेल मिलने के बाद तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में जांच की गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन दोनों ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और जांच जारी है।

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!