अलीगढ के इस कॉलेज में हिजाब और भगवा गमछे पर लगाई गई रोक

The Hindi Post

अलीगढ़ | अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज ने नोटिस जारी कर बिना यूनिफॉर्म के कॉलेज आने पर छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह निर्देश दो दिन बाद आया है जब भगवा स्कार्फ पहने छात्रों के एक समूह ने कॉलेज परिसर में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया था।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ राज कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज के अनुशासन को देखते हुए प्रशासन ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।

उन्होंने कहा कि हम छात्रों को परिसर में ढके चेहरों के साथ प्रवेश नहीं करने देंगे, क्योंकि हाल ही में कुछ छात्रों को परिसर में हिजाब और बुर्का पहने देखा गया था।

उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज के अंदर भगवा स्कार्फ भी नहीं ले जाने दिया जाएगा।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!