लोकसभा में अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर के बीच नोकझोंक, सपा अध्यक्ष को मिली नसीहत- ज्ञान मत बांटिए
नई दिल्ली | लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाया तो अनुराग ठाकुर ने उनके बयान पर पलटवार किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अग्निवीर योजना और शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “देश में अगर संकट किसी चीज का है तो वह रोजगार है. देश में जब पहली बार अग्निवीर योजना आई थी तो उसे लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया और कहा गया कि इससे अच्छी योजना नहीं हो सकती. हालांकि, अब सरकार खुद स्वीकार करती है कि यह योजना अच्छी नहीं है. इसलिए वह अपनी-अपनी राज्य सरकारों से बोल रहे हैं कि इसके तहत अग्निवीरों को कोटा दिया जाए.”
हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
Delhi: “…Dushashan aur Duryodhan dono dusht aur badmaash ho sakte hain, par unhone kabhi emergency nahi lagayi thi…” says BJP MP Anurag Thakur pic.twitter.com/8msRKnHZz8
— IANS (@ians_india) July 30, 2024
उन्होंने कहा, “मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं जिसने देश को पहला परमवीर चक्र दिया. कारगिल के युद्ध में सबसे अधिक सैनिक हिमाचल के शहीद हुए. कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार भी यहीं से थे. वन रैंक वन पेंशन की मांग को भी हमारी ही सरकार ने पूरा किया. मैं अखिलेश यादव को बताना चाहता हूं कि अग्निवीर में 100 फीसदी नौकरी की गारंटी है, जो हमेशा रहेगी.”
अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर के बयान का जिक्र कर कहा, “अगर ऐसा ही है तो आपकी सरकारें, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कोटा क्यों दे रही हैं. मैं खुद आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं.” इसका जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं वर्तमान में टेरिटोरियल आर्मी का सदस्य हूं और 124 सिख बटालियन में मैं कैप्टन हूं. अखिलेश यादव जी सिर्फ ज्ञान मत बांटिए. राहुल गांधी के साथ बैठकर अफवाह फैलाना मत सीखिए.”
Akhilesh Yadav trolled and humiliated the entire BJP gang along with Anurag Thakur…🔥 pic.twitter.com/nEMsuaSqBW
— Shantanu (@shaandelhite) July 30, 2024
वहीं, अखिलेश ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा, “वह (अनुराग ठाकुर) मंत्री नहीं रहे, इसलिए उनका दर्द ज्यादा है. हम आपका दर्द चेहरे से पड़ते हैं. उत्तर प्रदेश में जब से हारे हैं तब से कोई भी किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है. सबने वो वीडियो देखा है.”
अखिलेश यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बहुत ताकतवर कहते थे आप अपने को.. जिसने हराया उसको नहीं हटा पा रहे … इसके बाद अखिलेश बोले, “अब बात समझ में नहीं आई न … ”
अखिलेश यादव जी ने आज सदन में सत्ता पक्ष के मुंह पर तगड़ा तंज मारा हैं।
जब से हारे हैं आपस में किसी से नमस्कार नहीं कर पा रहे हैं।
बड़ी बात तो यह हैं कि जिसने हराया, उसको भी नहीं हटा पा रहे हैं।#AkhileshYadav #UP pic.twitter.com/Kq0zAFNSKv
— The Politics War (@ThePoliticsWar) July 30, 2024
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क