सपा नेताओं को चिन्हित कर फर्जी मुकदमों में फंसाने का काम कर रही भाजपा: अखिलेश
लखनऊ | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सपा नेताओं को चिह्न्ति कर उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का काम कर रही है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज झांसी जिला कारागार में तीन महीनें से बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए वह अधिकारियों पर दबाव बनाकर पार्टी के नेताओं को चिह्न्ति कर उन्हें बदनाम करने तथा फर्जी मुकदमों में फंसाने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ लड़ेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने न्याय को खत्म कर दिया है. इस सरकार में कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता है. सरकार इस काम में संस्थाओं का भी इस्तेमाल कर रही है. अधिकारी बताते है कि उन पर ऊपर से दबाव है. शायद मुख्यमंत्री जी खुद इसमें दखल दे रहे हैं. उन्होंने कहा सबका समय आता है. सरकारी इशारे पर विपक्ष के खिलाफ बदले की कार्रवाई दु:खद है. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वाहन से हमें न्याय मिलने की उम्मीद हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं है. आम जनता, किसान, नौजवान, व्यापारी सभी परेशान हैं. योगी सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है. केन्द्र और राज्य की दोनों सरकारें बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.
यादव ने कहा कि वाराणसी में ईवीएम के मामले में शिकायत पर डीएम को हटना पड़ गया था. गलती प्रशासन की थी पर समाजवादी कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया. रमाकांत यादव और इरफान सोलंकी पर झूठे केस लगाकर जेल भेजा गया. चुनाव के समय एक इत्र व्यापारी के घर पर छापा पड़ा बाद में वह भाजपा का आदमी निकला. पंचायत चुनाव में जनता के मतदान को लूटा गया.
आईएएनएस