भारत से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया विमान को लौटना पड़ा वापस, इसकी यह वजह आई सामने…

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट को 8 घंटे की उड़ान के बाद मुंबई लौटना पड़ा. यह फ्लाइट अजरबैजान के ऊपर से उड़ रही थी जब इसे वापस लौटने के लिए कहा गया. विमान में कुल 322 लोग सवार थे.

दरअसल, विमान में बम रखे होने की धमकी मिली थी. सूत्रों का कहना है कि विमान के टॉयलेट में एक नोट मिला था जिस पर लिखा था कि प्लेन में बम रखा हुआ है. इससे हड़कंप मच गया था और फ्लाइट को मुंबई लौटना पड़ा.

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच की गई पर कुछ नहीं मिला. इसके बाद धमकी को एक अफवाह घोषित कर दिया गया.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “इस फ्लाइट को 11 मार्च, 2025 को 0500 बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया है. सभी यात्रियों के लिए तब तक होटल में रहने और खाने का प्रबंध कर दिया गया है.”

एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय विमान को भारत वापस लौटने के लिए कहा गया वह अजरबैजान के हवाई क्षेत्र में 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!