एयर इंडिया की फ्लाइट हुई 20 घंटे लेट, AC नहीं कर रहा था काम, कई यात्री हुए बेहोश
नई दिल्ली | दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को (USA) जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने दावा किया कि विमान में AC खराब होने की वजह से कुछ लोग बेहोश हो गए.
यह फ्लाइट मूल रूप से गुरुवार दोपहर को रवाना होने वाली थी लेकिन 20 घंटे की देरी के बाद इसने शुक्रवार को उड़ान भरी. फ्लाइट सुबह 11 बजे सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ी.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर घटना का विवरण साझा करते हुए पत्रकार श्वेता पुंज ने कहा, “फ्लाइट संख्या AI183 आठ घंटे लेट थी. इसके बाद यात्रियों को विमान में बैठने के लिए ले जाया गया. विमान में एयर कंडीशनर यानि AC काम नहीं कर रहा था.”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “………. फ्लाइट में 8 घंटे से अधिक की देरी हुई. यात्रियों को बिना एयर कंडीशनिंग के विमान में चढ़ने के लिए मजबूर किया गया. फिर फ्लाइट में कुछ लोगों के बेहोश होने के बाद उन्हें उतार दिया गया. यह अमानवीय है!”
शुक्रवार सुबह की गई एक अन्य पोस्ट में श्वेता ने कहा कि यात्रियों को देर रात होटल भेज दिया गया. उन्हें सुबह 8 बजे वापस एयरपोर्ट आना था और अब एयरपोर्ट आने के बाद फिर होटल वापस जाने के लिए कहा गया है.
इस बीच, एयर इंडिया ने इस पोस्ट के जवाब में कहा कि वह समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहा है.
एयर इंडिया ने X पर लिखा, “हमें खेद है. कृपया आश्वस्त रहें कि हमारी टीम समस्याओं को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है और आपके निरंतर समर्थन की सराहना करती है. हम यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अपनी टीम को अलर्ट कर रहे हैं.”
IANS