यात्री ने शेयर किया एयर इंडिया फ्लाइट के खाने में मिले कीड़े का वीडियो, एयरलाइन ने दिया जवाब

The Hindi Post

नई दिल्ली | एयर इंडिया की मुंबई-चेन्नई फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने दावा किया है कि उनको विमान में मिले खाने में कीड़ा था. इसका वीडियो भी सामने आ गया है. इस यात्री ने भोजन में चल रहे कीड़े का वीडियो रिकॉर्ड करके ट्विटर पर शेयर किया है. इससे इस व्यक्ति की बात को बल मिलता है कि उसके भोजन में कीड़ा था.

यात्री ने बताया कि वो एयर इंडिया की फ्लाइट से बिज़नेस क्लास में (मुंबई से चेन्नई) यात्रा कर रहे थे. इस यात्री का नाम महावीर जैन है. उनका यह ट्वीट वायरल हो गया है. महावीर ने एयर इंडिया को ट्वीट में टैग करके अपनी शिकायत दर्ज कराई है. एयर इंडिया ने इस ट्वीट का संज्ञान लेकर महावीर को जवाब दिया है.

उन्होंने इस घटना के लिए महावीर से माफी मांगी है. एयर इंडिया ने लिखा, “आपको इस अनुभव का सामना करना पड़ा…इसके लिए हम माफी मांगते हैं…हम केटरिंग टीम के साथ यह मुद्दा उठाएंगे.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!