मतदान से दो दिन पहले भाजपा नेता का अपहरण

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

ईटानगर | अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में भाजपा नेता का संदिग्ध आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया है. अपहरण की इस घटना को बुधवार को अंजाम दिया गया.

बता दे कि अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे. चुनाव से दो दिन पहले अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने कहा कि 50 वर्षीय संगम वांगसु को लोंगडिंग के लोंगखॉ स्थित उनके घर से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया. संगम ग्राम पंचायत अध्यक्ष है.

घटना के तुरंत बाद, अरुणाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सेन ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुरक्षा बल ऐसी किसी भी गतिविधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बल भाजपा नेता का पता लगाने के काम में लगे हुए हैं.

IANS/Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!