उदयनिधि के बाद अब ए राजा ने दिया विवादित बयान, HIV और कुष्ठ रोग से कर दी सनातन धर्म की तुलना

The Hindi Post

नई दिल्ली | तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद अब डीएमके के एक और नेता – ए राजा के सनातन धर्म पर बयान दिया है. उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया है.

भाजपा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते देते हुए आरोप लगाया है कि हिंदुओं को अपमानित करना विपक्षी गठबंधन का असली चरित्र है और वो सोचते हैं कि चुनाव जीतने का यही एकमात्र तरीका है.

ए राजा ने कहा कि सनातन पर उदयनिधि का रुख नरम था. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की तुलना HIV और कुष्ट रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए. इससे पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. उदयनिधि ने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए.

इस बयान से देश भर में सियासी बवाल मच गया. बीजेपी इसे लेकर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साध रही है.

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ए राजा के बयान पर हमला बोलते हुए ट्विटर कर कहा, “उदयनिधि स्टालिन के बाद, अब डीएमके के ए राजा सनातन धर्म को बदनाम कर रहे है. यह और कुछ नहीं बल्कि हेट स्पीच है, जो भारत की 80 प्रतिशत सनातन धर्म को मानने वाली आबादी पर निशाना साधते हुए कही गई है.”

मालवीय ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को इंडी गठबंधन कहकर संबोधित करते हुए आगे कहा, “यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन का असली चरित्र है, जो सोचते हैं कि हिंदुओं को अपमानित करना ही चुनाव जीतने का एकमात्र तरीका है. क्या मुंबई मीटिंग में ये तय हुआ था?”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!