कानपुर के बाद अजमेर में भी ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिला सीमेंट ब्लॉक

The Hindi Post

अजमेर | उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की “साजिश” रची गई. अजमेर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर सोमवार रात को सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशनों के बीच दो जगहों पर रेलवे ट्रैक पर लगभग एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रखा गया ताकि ट्रेन को पटरी से उतारा जा सके. हालांकि, बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

बताया जा रहा है कि ट्रेन, रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गई थी. राहत की बात यह रही कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई. ट्रेन फुलेरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी तभी ट्रेन इंजन के सीमेंट ब्लॉक से टकराने की आवाज से ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी. तब पूरी घटना का पता चला.

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन (डीएफसीसी) के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है. अब पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.

रेलवे कर्मचारियों ने एफआईआर में बताया गया है कि 9 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा है. इसके बाद आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक का निरीक्षण किया. यहां से ट्रेन से टकराए सीमेंट ब्लॉक के टुकड़े बरामद हुए.

Advertisement

घटना स्थल से आगे एक किमी दूरी पर एक और ब्लॉक साइड में रखा हुआ था. इन दोनों अलग-अलग जगहों पर रखे ब्लॉकों की जांच की जा रही है. इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग भी की.

इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई. इसके बाद आगे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात करीब 8.30 बजे प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर रखे रखे गैस सिलेंडर से टकरा गई थी. हालांकि, बड़ा हादसा होते-होते बच गया था. मामले की जांच भी अभी चल रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!