तीन महीने बाद जेल से बाहर आए संजय राउत, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत, VIDEO

0
214
फोटो: मेघा जाधव/आईएएनएस
The Hindi Post

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत बुधवार शाम को जेल से बाहर आ गए. वो पिछले 101 दिनों से जेल में बंद थे. आज दिन में संजय राउत को विशेष अदालत ने जमानत दे दी.

विशेष अदालत के फैसले के तुरंत बाद, ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत आदेश को चुनौती दी, पर कोर्ट ने जमानत आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया.

इसके बाद ही संजय राउत का जेल से बाहर आने का रास्ते साफ हो गया था.

ED ने उन्हें कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था. तब से राउत मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद थे.

जेल से बाहर आने के बाद उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और उनके समर्थक इक्कठा हो गए और राउत का जोरदार स्वागत किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post