भारत जोड़ो के बाद अब 6200 किमी की भारत न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस, इस तारीख से शुरू होगी यात्रा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 14 जनवरी से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत करेंगे.
इस बार यात्रा का नाम बदलकर ‘भारत न्याय यात्रा’ रखा गया है. इस यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर के मणिपुर से होगी और इसका समापन महाराष्ट्र के मुंबई में होगा.
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के दौरान 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर किया जाएगा. यह पैदल मार्च – मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात से होता हुआ महाराष्ट्र में समाप्त होगा.
इस यात्रा के माध्यम से कुल 6,200 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे 14 जनवरी को मणिपुर से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क