ज्ञानवापी के तहखाने में 31 साल बाद जले दीप, हुई पूजा-अर्चना
वाराणसी (यूपी) | ज्ञानवापी के तहखाने में बुधवार देर रात से पूजा-अर्चना शुरू हो गई. ऐसा कोर्ट के आदेश के बाद हुआ. बुधवार को वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा-अर्चना करने की हिन्दू पक्ष को इजाजत दे दी थी.
बता दे कि 30 साल से भी ज्यादा समय से यहां पर पूजा नहीं हुई. यहां पूजा करने पर रोक लगी हुई थी.
बुधवार देर रात यहां पूजा-अर्चना शुरू हो गई. गुरुवार तड़के ‘मंगला आरती’ भी हुई. इसके बाद ‘प्रसाद’ वितरण हुआ. इस दौरान, भारी पुलिस बंदोबस्त रहा. जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.
ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है.
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार, व्यासजी के तलघर में विधि-विधान से नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)