भारत से पाकिस्तान के हारते ही अफगानिस्तान में मना जश्न, खुशी से झूम रहे फैन ने टीवी स्क्रीन पर पंड्या को चूमा
अफगानिस्तान की अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बिल्कुल नहीं पटती। वही अफगानिस्तान के भारत से मधुर संबंध है। भारत ने अफगानिस्तान की काफी मदद भी की है। यह ही कारण है कि अफगानिस्तान के आम लोग भारत और यहां के लोगों को पसंद करते है।
ऐसे में जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में भिड़े और भारत ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया तो अफगानिस्तान के लोग भी भारतीयों की तरह झूम उठे। दरअसल, अफगानिस्तान के कुछ युवा, भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच देख रहे थे। जैसे ही भारतीय टीम जीती, एक युवक उठा और उसने टीवी पर हार्दिक पंड्या को चूम लिया। उस कमरे में बैठे अन्य युवक ठहाके लगा के हंस पड़े।
यह वीडियो अब जोर शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है और भारतीयों को खूब पसंद आ रहा है।
इस वीडियो को यूसुफजई अनायत ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हमारे सभी भारतीय और अफगानी भाइयों को बधाई। हम अफगानिस्तान के लोग भारत की इस जीत का जश्न मना रहे है।”
देखे वीडियो –
Congratulations to all our brothers. Indians And Afghans🇦🇫🇮🇳. We the people Afghanistan celebrating this victory with or friend country indian people. #India #ViratKohli𓃵 #pandya #INDvsPAK pic.twitter.com/FFI5VvKE0d
— A H (@YousafzaiAnayat) August 28, 2022
People of Afghanistan celebrating winning of india. Afghanistan 🇦🇫 🇮🇳india friendship.
Go Pakistan 👊😝. Yesterday 🇦🇫💪
Today 🇮🇳💪#AsiaCup2022#IndiaVsPakistan #Pandya #win #TeamHYYH #viratkholi pic.twitter.com/jFMQjX5CdM— A H (@YousafzaiAnayat) August 28, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क