कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला के मामले में पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा – “ऐसे कृत्य भारत ….. “
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और हिंदुओं के साथ मारपीट मामले में अब पीएम नरेंद्र मोदी का बयान आया है. भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव पर पीएम मोदी पहली बार बोले हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि वो इस हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे कृत्य भारत के संकल्पों को कभी कमजोर नहीं करेंगे.
पीएम मोदी ने X पर लिखा, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी.”
रविवार को खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हो गई. आरोप है कि खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुओं के साथ मारपीट भी की.
इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने एक ट्वीट करके कहा, “ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है. (हिंदू) समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क