अभिनेत्री रान्या राव द्वारा सोने की तस्करी का मामला : अब यह बड़ा अपडेट आया सामने

बेंगलुरु | सोने की तस्करी के आरोप में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी कि इस मामले में
केंद्रीय जांच ब्यूरो यानि सीबीआई की एंट्री हो गई है.
सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से मिली जानकारी के आधार पर रान्या राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
अधिकारियों को इस मामले में सोने की तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह की संलिप्तता पर संदेह है. वही डीआरआई ने कोर्ट में कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.
डीआरआई ने यह भी कहा है कि वह खुली अदालत (ओपन कोर्ट) में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि मामला संवेदनशील है.
फिलहाल, रान्या राव डीआरआई की हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि सीबीआई के अधिकारियों ने मुंबई और बेंगलुरु में जांच शुरू कर दी है.
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारियों के पास रान्या राव का एक वीडियो है. इस वीडियो में रान्या अपने सौतले भाई की शादी में हिस्सा लेते हुए नजर आ रही है. यह शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. शादी बेंगलुरु में हुई थी.
रान्या वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है.
जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि क्या इस तस्करी में किसी कानूनी अधिकारी या उनके परिवार की संलिप्तता थी. फिलहाल इस मामले में गहनता से जांच जारी है.
IANS/Hindi Post Web Desk