इजराइल में फंस गई अभिनेत्री नुसरत भरुचा? सामने आई ये जानकारी
अभिनेत्री नुसरत भरुचा को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, नुसरत भरुचा इजराइल में थी. वह हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं. इसी दौरान, इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया.
इस खबर के सामने आने के बाद, नुसरत के परिवारजन, रिश्तेदार, दोस्त और फैंस परेशान हो उठे. हर कोई उनकी सुरक्षित सलामती की दुआ करने लगा. राहत वाली बात यह है कि नुसरत सुरक्षित है और भारत वापस लौट रही है.
उनकी टीम ने जानकारी देते हुए कहा था कि नुसरत एक बेसमेंट में हैं और सुरक्षित हैं. लेकिन चिंता उस वक्त बढ़ गई थी जब नुसरत से इस बातचीत के बाद उनकी टीम का संपर्क टूट गया था. उनकी टीम ने कहा था- हम संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
उनकी टीम ने बताया कि वह भारतीय एम्बेसी की मदद से देश वापस लौट रही है. नुसरत की टीम ने कहा, “हम आखिरकार नुसरत से संपर्क करने में कामयाब रहे. उन्हें एम्बेसी की मदद से सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है. हमें डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिली है इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से भारत लौट रही है.”
नुसरत के फिल्मी सफर की बात करे तो वह कई फिल्मों में काम कर चुकी है. वह अपने करियर में प्यार का पंचनामा, ड्रीम गर्ल, जनहित में जारी, राम सेतु जैसी फिल्में कर चुकी हैं. आखिरी बार नुसरत को फिल्म अकेली में देखा गया था.
बता दे कि इजराइल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है. हमास द्वारा रात भर किए गए रॉकेट हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा पर हमला करना शुरू कर दिया है. इजराइल ने हमास के ठिकानों पर बुलडोजर चला दिया है.
हमास इस्लामी संगठन है जो 1987 में अस्तित्व में आया था. हमास सुन्नी इस्लामवादी समूह है जिसकी स्थापना 1920 के दशक के अंत में मिस्र में हुई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)