पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, सेलेब्स ने किए अंतिम दर्शन
एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का गुरुवार (9 मार्च, 2023 ) को निधन हो गया. उनको दिल का दौरा पड़ा था जिससे वो उभर नहीं पाए. उनके आकस्मिक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
सतीश कौशिक के निधन से अभिनेता अनुपम खेर को सदमा लगा है. अनुपम सतीश के बहुत करीब थे. दोनों के बीच बहुत सॉलिड दोस्ती थी. दोस्त के निधन से अनुपम खेर दुख से घिर गए है. वह सतीश को आखिरी बार अलविदा कहने के दौरान उनके पार्थिव शरीर के पास फूट-फूट कर रो पड़े. वह अपने आंसू पोंछते नजर आए. इस वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में अनुपम खेर को रोते हुए देखा जा सकता है.
Anupam Kher got broke down at Satish Kaushik’s Funeral.💔🙏#SatishKaushik #satishkaushikpassedaway #anupamkher pic.twitter.com/BlVb0b65Hg
— E24 (@E24bollynews) March 9, 2023
आज शाम को उनके पार्थिव शव का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान, उनके परिवार के लोग और दोस्त मौजूद थे. अर्जुन कपूर, राकेश रोशन, अनु मलिक, अलका याग्निक, संजय कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुई.
उनके चाहने वालों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सभी ने उनको भावनात्मक विदाई दी.
#AbhishekBachchan & #AnupamKher At #satishkaushikpassedaway Last Rites In Mumbai.#RipLegend #RIPSatishKaushik#SumitSinghChandel#Bollywood pic.twitter.com/pZgERvJOJx
— Sumit Singh Chandel (@Real_Sumit1) March 9, 2023
कौशिक फिल्म उद्योग का एक अभिन्न अंग थे. वह न केवल एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि एक प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता भी थे. सतीश कौशिक ने 1993 में रूप की रानी चोरों का राजा के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. उन्होंने प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई आदि जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम भी किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क