कर्नाटक में रेड के दौरान सरकारी अधिकारी के घर में ड्रेनपाइप से निकली नोटों की गड्डियां
बेंगलुरु | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने बुधवार को राज्यभर में 68 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की और एक घर की छत और ड्रेनेज पाइप में छुपा कर रखे 50 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की। नोटों की गड्डिया बना कर पाइप में छुपा दिया गया था. एसीबी सूत्रों के मुताबिक, नोट साड़ियों में भी छिपे हुए मिले हैं।
अधिकारियों ने कलबुर्गी में कनिष्ठ अभियंता शांता गौड़ा बिरदार के आवास पर छापेमारी की, जिसमें बाथरूम से लगे घर के ड्रेनेज पाइप के अंदर 13.50 लाख रुपये के करेंसी नोटों के बंडल मिले। उन्होंने घर की छत से 15 लाख रुपये नगद भी बरामद किए। इस जूनियर इंजीनियर के घर से कुल मिलाकर, 55 लाख रुपये से अधिक बरामद किए गए।
टीम लगातार दरवाजा खटखटा रही थी, मगर शांता गौड़ा ने जब 15 मिनट तक अंदर से जवाब नहीं दिया, तब हाई ड्रामा शुरू हो गया। बाद में दरवाजा खोला गया, तब पता चला कि शांता गौड़ा उस समय अपने बेटे के साथ वॉश बेसिन आउटलेट में नकदी छुपाने में लगे थे ।
टीम के एक सदस्य ने कहा कि उनको ड्रेनपाइप को काट कर 13.50 लाख रुपये निकलने पड़े जो यहा छुपा कर रख दिये थे।
सूत्रों ने बताया कि शांता गौड़ा को अपने पिता से दो एकड़ जमीन विरासत में मिली थी और अब वह 35 एकड़ से ज्यादा की जमीन का मालिक है।
एसीबी अधिकारियों ने इसी तरह सकला विभाग के प्रशासक के रूप में कार्यरत एल.सी. नागराज के घर से साड़ियों में छिपाकर रखे गए नोटों के बंडल बरामद किए। अधिकारियों ने बेलगावी में ग्रुप ‘सी’ के कर्मचारी नटजी हीराजी पाटिल के आवास से डॉलरों का एक बंडल भी बरामद किया।
कृषि विभाग के अधिकारी रुद्रेशप्पा के शिवमोग्गा आवास से अधिकारियों को 7.5 किलो सोना के 3.50 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 100 ग्राम के 60 सोने के बिस्कुट, 50 ग्राम के 8 सोने के बिस्कुट, हीरे के हार और 15 लाख रुपये नकद शामिल हैं। वह इस समय गडग जिले में कार्यरत हैं।
सूत्रों ने कहा कि इससे पहले सुबह में उन्हें पता चला कि येलहंका सरकारी अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करने वाले राजशेखर ने बेंगलुरु के पास डोड्डाबल्लापुर तालुक में तीन बीडीए साइटों, दो राजस्व साइटों के अलावा पांच एकड़ जमीन खरीदी है। अधिकांश खरीदारी कोविड महामारी के दौरान और उसके बाद की गई थी।
8 पुलिस अधीक्षक, 100 अधिकारी और 300 स्टाफ सदस्यों सहित 400 से अधिक एसीबी अधिकारियों की टीम द्वारा 15 सरकारी अधिकारियों पर छापेमारी जारी है।
बुधवार तड़के से बेंगलुरु, कलबुर्गी, दावणगेरे, बेलागवी, मंगलुरु जिलों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
आईएएनएस