जवानों की वीरगाथा पर बनी सीरीज ‘1962 : द वॉर इन द हिल्स’ रिलीज होगी इस तारीख पर
मुंबई | अभय देओल-स्टारर सीरीज ‘1962 : द वार इन द हिल्स’, जो कि सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। उसे 26 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह सीरीज दर्शकों को एक अनकही कहानी बयान करने के लिए नवंबर 1962 में वापस ले जाएगी।
अभय एक सेना प्रमुख की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक बटालियन का नेतृत्व करते हैं।
अभय ने कहा, “हमारे जवानों और योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर और कोई अवसर नही हो सकता, जो हमारी 24 घंटे रक्षा करते हैं। श्रद्धांजलि के तौर पर, ‘1962 : द वॉर इन द हिल्स’ का फस्र्ट लुक जारी करते हुए मुझे खुशी हो रही है।”
Presenting the first look of #HotstarSpecials1962 – The War In The Hills. An untold story of bravery and courage. All episodes out on Feb 26. Jai Hind!@ArreTweets @manjrekarmahesh @AbhayDeol #HotstarSpecials1962 #TheWarInTheHills #StreamingFromFeb26 @DisneyplusHSVIP pic.twitter.com/P1YsLTNMFc
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) January 26, 2021
ये सीरीज 26 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर उपलब्ध होगी।
-आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे