प्लास्टिक की थैली में लपेटकर कचरे में फेंका नवजात को, वाहनों ने कुचला
बेंगलुरु से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक प्लास्टिक की थैली में लिपटे नवजात शिशु को कई वाहनों द्वारा कुचल दिया गया.
पुलिस के अनुसार, चार से पांच महीने की उम्र के बच्चे को प्लास्टिक के बैग में लपेट कर कचरा उठाने वाले ट्रक में फेंक दिया गया था.
प्लास्टिक का यह बैग ट्रक से उछल कर नीचे सड़क पर गिर गया और सड़क पर चल रहे वाहन उसके ऊपर चढ़ गए. बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि शव क्षत-विक्षत होने के कारण बच्चे के लिंग के बारे में पता नहीं चल पाया (यानि लड़का था या लड़की). आशंका जताई जा रही है कि नवजात के जन्म की जानकारी को छुपाने के मकसद से उसे कचरे में फेंक दिया गया था. पुलिस को अंदेशा है कि यह हरकत किसी अविवाहित लड़की की होगी.
प्लास्टिक बैग में बच्चे का शव देख कर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद ही पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई.
इस घटना में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)