AAP का बड़ा आरोप – CM केजरीवाल की जान लेने की कोशिश, कई बार मांगने पर भी जेल प्रशासन ने नहीं दिया…
आम आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. AAP की लीडर आतिशी ने कहा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज की बीमारी है जिसके चलते उन्हें इंसुलिन दी जाती है पर जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा.
AAP ने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल की जान लेने की कोशिश की जा रही है. AAP ने यह भी कहा कि केजरीवाल को हरा नहीं सकते तो उनकी हत्या की साजिश रच रही है BJP-ED.
आम आदमी पार्टी ने आगे आरोप लगाया कि केजरीवाल का शुगर लेवल खतरनाक स्तर 300 तक पहुंच गया लेकिन जेल प्रशासन नहीं लगाने दे रहा इंसुलिन.
🚨Breaking
BJP ने रची अरविंद केजरीवाल की हत्या की साज़िश‼️
👉 अरविंद केजरीवाल को जेल में Insulin लेने से रोका गया
👉 54 Unit इन्सुलिन रोज लेते थे अरविंद केजरीवाल
👉 अरविंद केजरीवाल का Sugar Level 300 तक पहुँचाबीजेपी अरविंद केजरीवाल जी को मोदी के लिए मानती है सबसे बड़ा ख़तरा।… pic.twitter.com/mlkbDa9Jfn
— AAP (@AamAadmiParty) April 18, 2024
ED आज जो अरविंद केजरीवाल जी के साथ कर रही है, उसके लिए भगवान इन्हें माफ़ नहीं करेगा🔥💯
👉जेल में @ArvindKejriwal जी को Insulin नहीं दी जा रही है।
👉उनका घर का खाना रोकने की कोशिश हो रही है। जिससे जेल के खाने में कुछ मिलाकर खिलाया जा सके।
👉डॉक्टरों से सलाह नहीं लेने दी जा… pic.twitter.com/ZmZtZh0lmt
— AAP (@AamAadmiParty) April 18, 2024
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को घर के खाने न मिले इसके लिए कोशिश की जा रही है. ED ने झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहें हैं.
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं पर उन्हें इंसुलिन नहीं दिया गया. उनका शुगर लेवल 300 तक पहुंच गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क