AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा

File Photo | IANS

The Hindi Post

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) | सुल्तानपुर की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा सहित पांच अन्य को तीन महीने कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने उन पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने 21 साल पुराने एक मामले में फैसला सुनाया, जो 19 जून 2001 को दर्ज किया गया था.

पुलिस के अनुसार राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर दी थी और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था.

यह विरोध सुल्तानपुर शहर में नियमित बिजली कटौती और अनियमित जल आपूर्ति के खिलाफ था.

सरकारी वकील वैभव पांडे ने कहा कि पुलिस ने संजय सिंह, अनूप संडा, विजय कुमार, कमल श्रीवास्तव, संतोष कुमार और सुभाष के खिलाफ सड़क जाम करने और प्रदर्शन करने का मामला दर्ज किया था.

फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद संजय सिंह ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!