AAP सांसद संजय सिंह ने ED अधिकारियों को भिजवाया नोटिस, बोले – 48 घंटे में माफी मांगो वरना….
आम आदमी पार्टी नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भिजवाया हैं. सिंह ने कहा कि ‘फर्जी ‘तरह से उनका नाम आरोप पत्र (चार्जशीट) में डाला गया हैं.
ED (प्रवर्तन निदेशालय) डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा को ये नोटिस भेजा गया हैं. एक अन्य ED अधिकारी को भी नोटिस गया हैं.
संजय सिंह ने अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा. माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी हैं.
नोटिस में संजय सिंह की तरफ से कहा गया हैं कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनका नाम चार्जशीट में डाला गया हैं. सिंह का दावा हैं कि उनका नाम ED ने चार्जशीट में डाल दिया हैं जबकि उनके खिलाफ न तो कोई गवाह हैं और न ही कोई सबूत.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ED की जांच झूठ का पुलिंदा है. 6 लोगों ने न्यायालय में कहा ED ने जबरन बयान लिया. मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़े ED का बड़ा झूठ. मेरे खिलाफ कोई गवाही नही फिर भी नाम चार्ज शीट में. मैंने ED अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है.”
उन्होंने कहा कि ED उनको बदनाम करना चाहती हैं. इस कारण से ही संजय सिंह ने ED अधिकारियों को नोटिस भेजा हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क