UP में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप खड़े ट्रक से टकराई; एक छात्र की मौत, 15 घायल

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

बलिया | बलिया जिले में फेफना थाना के कपूरी नारायणपुर गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ने रोड के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई.

रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 15 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर अधिकारी भी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, नरही से आज सुबह शहर की ओर एक खाली पिकअप जा रही थी. फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के 16 छात्र इसमें सवार हो गए. पिकअप जैसी ही टाटा मोटर्स और कपूरी गांव के बीच पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

इसके बाद चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी होने पर बच्चों के परिवार वाले व स्कूल शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे.

बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि ये थाना फेफना क्षेत्र की घटना है. पिकअप में सवार होकर बच्चे जा रहे थे, यह अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. एक बच्ची की मौत हो गई है. घायल ड्राइवर को भी इलाज के लिए यहां लाया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि सभी स्कूल जाते समय लिफ्ट मांग कर उसमें बैठे थे. पिकअप की अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. मौके पर पहुंची टीम ने सभी घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. तीन की हालत गंभीर है, जबकि दो को वाराणसी रेफर किया गया है. बाकी बच्चों का इलाज बलिया में चल रहा है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!