300-400 लोगों की भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर धावा बोलने की करी कोशिश

The Hindi Post

मणिपुर के चुराचांदपुर एसपी कार्यालय पर गुरुवार रात भीड़ ने धावा बोलने का प्रयास किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है.

मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लगभग 300-400 लोगों की भीड़ ने आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव आदि किया. रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सहित अन्य सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.”

चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल को तत्काल प्रभाव से” निलंबित कर दिया था.

वायरल वीडियो में, सियामलालपॉल को “सशस्त्र लोगों” के साथ और “ग्राम स्वयंसेवकों के साथ बैठे हुए” देखा गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!