टाइगर के बाड़े में कूदा शख्स, आगे जो हुआ वो चौंकाने वाला है

Image by G.C. from Pixabay (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित शेरबाग चिड़ियाघर में कर्मचारी उस समय हैरान रह गए जब बाघ के बाड़े के अंदर एक व्यक्ति का आधा खाया हुआ शव मिला. माना जा रहा है कि यह शख्स टाइगर के पिंजड़े के अंदर कूद गया था. पर उसने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी नहीं है. इस घटना के बाद चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है.

चिड़ियाघर में इंसानी शव होने की जानकारी तब हुई जब तीन बाघों में से एक अपने मुंह में जूता (शायद यह उस शख्स का जूता था) दबाए हुए दिखा. इससे सनसनी फैल गई.

वन्यजीव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, उस्मान बुखारी ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि, “अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है हालांकि बाड़े से मिले सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे है कि जब इस शख्स पर बाघों ने हमला किया था तब वह जीवित था.”

बुखारी ने यह भी कहा कि बाघ अपने मांद से बाहर नहीं आए बल्कि यह शख्स उनके बाड़े में कूदा था. इसके बाद बाघों ने इस पर हमला किया.

शव की हालत से मालूम पड़ता है कि इस व्यक्ति पर बाघ ने मंगलवार रात को हमला किया होगा. चिड़ियाघर में शव बुधवार सुबह मिला था.

घटना के बाद पंजाब के पूर्वी प्रांत में स्थित इस चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि आदमी जानवर की मांद में कैसे पहुंचा.

बताते चलें कि शव कुछ इस हालत में था कि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. और न ही परिवार का कोई सदस्य शव पर दावा करने के लिए सामने आया है.

मामले में दिलचस्प यह है कि टाइगर के बाड़े में कूदने वाले इस व्यक्ति को चिड़ियाघर प्रशासन ने ‘पागल’ करार दे दिया है. चिड़ियाघर के एक अन्य अधिकारी जहीर अनवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि कोई भी समझदार व्यक्ति टाइगर की मांद में नहीं कूदेगा. स्थानीय मीडिया आउटलेट्स से बात करते समय उन्होंने बताया कि मांद के पीछे सीढ़ियां हैं, हो सकता है उस शख्स ने वहीं से छलांग लगाई हो.

फिलहाल मामले की जांच चल रही है. आगे की तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण व्यक्ति शेर के बाड़े में कूदा और उसके बाद बाघों ने उसे मार डाला.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!