तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, 5 लोगों की मौत
औरंगाबाद | बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर नहर में जा गिरी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक पटना के रहने वाले बताए जाते हैं.
पुलिस ने बताया कि पटना के राजीव नगर के कुछ लोग सावन के पवित्र महीने में रोहतास जिले के गुप्ताधाम भगवान महादेव की पूजा-अर्चना करने गए थे. इसके बाद भगवान का दर्शन कर सभी कार से लौट रहे थे. इसी दौरान दाउदनगर-बारून रोड पर चमन बिगहा के समीप कार एक नहर में जा गिरी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.
दाउदनगर के थाना प्रभारी मोहम्मद आजाद खान ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी पांचों शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है. सभी मृतक पटना के राजीव नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कार कब नहर में गिरी, इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. जब ग्रामीणों ने नहर में एक कार को गिरा देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई है.
आईएएनएस