AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद, चार राज्यों में एक साथ ED और IT की रेड

Photo: IANS

The Hindi Post

AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद, ED और इनकम टैक्स की टीमें चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

बुधवार को संजय सिंह को दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

अब आपको बताते है कि किसके यहां ED और इनकम टैक्स की रेड जारी है –

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर ED ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है. मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में DMK सांसद एस जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग तलाशी ले रहा है. विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई.

तेलंगाना

तेलंगाना में IT ने बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है. आईटी अधिकारियों की कई टीमें कुकटपल्ली में उनके आवास और कार्यालयों समेत हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही हैं.

कर्नाटक

ED ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है. वह अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. शिवमोगा में उनके तीन आवासों पर छापेमारी चल रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!