घर में लगी आग से दंपति की मौत, दो बच्चों ने छत से कूदकर बचाई जान

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)

The Hindi Post

रांची | रांची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र अंतर्गत डिबाडीह गोंड़ेयाटांड़ ग्राम स्थित एक घर में लगी भीषण आग की चपेट में आकर पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. दंपति के दो बच्चों ने छत से किसी तरह कूदकर आग की लपटों से खुद को बचाया.

बताया गया कि रंजीत साहू बाइक मैकेनिक का काम करता था. उसने घर पर डीजल का गैलन और गैस की टंकी एक ही जगह पर रखी हुई थी. बुधवार देर रात गैस टंकी अचानक फटने से पूरे घर में आग फैल गई.

रंजीत साहू और उसकी पत्नी मीना देवी घर के जरूरी सामान बचाने के चक्कर में बाहर नहीं निकल पाए. देखते-देखते दोनों आग की लपटों में घिर गए, जबकि उनके दोनों बच्चे छत से होकर बाहर आ गए.

शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े, लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी. सूचना दिए जाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.

करीब घंटे भर की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया. सूचना पाकर सोनाहातू थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने देखा कि रंजीत साहू और उनकी पत्नी मीना देवी की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई थी.

पुलिस ने आग पर काबू पाए जाने के बाद दोनों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. इस घटना में घर में रखे तमाम सामान जलकर राख हो गए हैं. माता-पिता की मौत से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!