महिला को घूरकर देखने पर हुआ विवाद, एक घर के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

विलाप करते परिजन

The Hindi Post

दमोह | मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक महिला को घूर कर देखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र के देवरान गांव में जगदीश पटेल और उनके पड़ोसी घमंडी अहिरवार के बीच गाली गलौज हो गई. पटेल परिवार का आरोप था कि अहिरवार परिवार का सदस्य उनके घर की महिला को घूरकर देखता है.

गाली गलौज होने पर, जगदीश पटेल और उनके परिवार के सदस्यों ने घमंडी अहिरवार के परिवार और अन्य परिजनों पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में घमंडी परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस के अनुसार इस घटना में घमंडी, उनकी पत्नी रामप्यारी और बेटे मानक लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक बेटा बबलू गंभीर रूप से घायल है.

पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जगदीश पटेल और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कर लिया गया है. सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!