फेसबुक लाइव के जरिए सेलिब्रिटी कर रही थी ग्रेटर नोएडा की सुंदरता का बखान, बदमाश ले उड़े मोबाइल
ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बाइक सवार दो बदमाशों ने सेलिब्रिटी लिसिप्रिया कंगुजम को अपना निशाना बनाया है. बीते रविवार को लिसिप्रिया कंगुजम फेसबुक लाइव के जरिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीवाली की तैयारियां और लाइटिंग को दिखाते हुए उसकी सुंदरता का बखान कर रही थीं. वह एक्सपायर हाउसिंग सोसायटी के बाहर फेसबुक लाइव कर रही थी, तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया.
लिसिप्रिया कंगुजम ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा, “वेरी अर्जेंट (यह बहुत जरूरी है). जब मैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बेलाना स्ट्रीट मार्केट निराला एक्स पार्क के सामने से फेसबुक लाइक कर रही थी, तभी बाइक सवार दो चोरों ने मेरा मोबाइल छीन लिया, कृपया मेरी मदद करें.” उन्होंने अपने ट्वीट में नोएडा पुलिस को टैग भी किया.
Hello @noidapolice!
It’s very urgent. My mobile phone was just snatched away (10 minutes ago) by two bike borne thieves while I was going live on my facebook in front of the Bellana Street market, Greater Noida, Sector 16B opposite Nirala Aspire. Kindly help me! 🙏 😭— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) October 23, 2022
और अमित शाह बोलते हैं की रात 12 बजे भी उत्तर प्रदेश की सकड़े महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं…
लाइव छिनैती.
घटना प्रख्यात क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया के साथ हुई है.
Source : @ranvijaylive pic.twitter.com/Aix8JJNFdj— UP East Congress (@INCUPEast) October 23, 2022
लिसीप्रिया कंगुजम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उनका जन्म 2 अक्टूबर 2011 को हुआ था. वह भारत की दस वर्षीय बाल पर्यावरणविद् कार्यकर्ता हैं और द चाइल्ड मूवमेंट की संस्थापक है. वह 6 साल की उम्र से ही जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण की हिमायत कर रही है. उन्होंने 2019 में मेड्रिड, स्पेन में जलवायु संरक्षण पर हुए इंटरनेशनल सेमिनार में सभी को संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन पर अपनी स्पीच दी थी, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई.
ians