महिला एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराया

Photo Credit: Asian Cricket Council

The Hindi Post

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की टीम को हरा दिया है। भारतीय टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत कर एशिया कप अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया लगातार सातवीं बार चैंपियन बनी है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 65 रन बनाए। भारतीय टीम को जीत के लिए 66 रनों की जरूरत थी। भारत ने 8.3 ओवर में 71 रन बना के ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 65 के जवाब में 71 रन बनाए। भारत के लिए सबसे अधिक रन स्मृति मंधना ने बनाए। वो 51 रन बना के नाबाद रही। भारतीय पारी की शुरुआत करने वाली  बल्लेबाज – शैफाली वर्मा पांच रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बना के नाबाद रही।

भारत की रेणुका शर्मा ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने, तीन ओवरों में केवल पांच रन देकर तीन विकेट झटके। वही स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने चार ओवर डाले। दीप्ति शर्मा को एक भी विकेट भी मिला। उन्होंने चार ओवर में केवल 7 रन दिए।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!