दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का था आरोप

राजेंद्र पल गौतम (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने की वजह क्या थी ये आपको बताते हैं. दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने के लिए हिंदू धर्म को त्याग दिया था.

विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी. दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

गौतम ने अपना इस्तीफा पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है और दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है. ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है. अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा.

उन्होंने हिंदी में लिखे अपने त्याग पत्र में कहा, भाजपा को बाबा साहब और उनके द्वारा दी गई 22 शपथों पर आपत्ति है. भाजपा इसका इस्तेमाल गंदी राजनीति करने के लिए कर रही है जिससे मुझे चोट पहुंची है और मैं अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

आपको बताते चले कि बीजेपी नेताओं ने राजेंद्र गौतम का एक वीडियो साझा किया था जिसमें वो लोगों को शपथ दिलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शपथ के समय राजेंद्र पाल गौतम मंच पर ही मौजूद है. शपथ में कहा जा रहा है… मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और ना ही उनकी पूजा करूंगा. मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा और ना ही उनकी कभी पूजा करूंगा. मैं गौरी गणपति आदि हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को नहीं मानूंगा और ना ही उनकी पूजा करूंगा. इस पर ही बीजेपी के नेताओं ने आपत्ति जताई हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!