UP: गालीबाज लड़कियों का वीडियो आया सामने, गार्ड के साथ की बदतमीजी
नोएडा | नोएडा की एक सोसाइटी में गार्ड से बदसलूकी का करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवतियां एक सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी कर रही है.
दरअसल, बीती देर रात नोएडा की एक सोसाइटी में 2 लड़कियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. दोनों ने गाली गलौज किया और गार्ड के साथ बदतमीजी भी की. लड़कियों का यह हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा. वीडियो में एक लड़की को गार्ड का कॉलर पकड़ते हुए देखा जा सकता है. यह लड़की, गार्ड कि टोपी भी उतार कर फेंक देती है.
VIDEO | ईरान में शुरू हुए हिजाब विरोध के समर्थन में यूपी की डॉक्टर ने काटे बाल, वीडियो वायरल
गार्ड से इस व्यवहार का कारण यह है कि लड़कियों की कार पर स्टीकर नहीं लगा था. इसके चलते गार्ड ने उनको रोक लिया था. बस फिर क्या था, लड़कियों को गुस्सा आ गया. लड़कियां कार से बहार निकली और गार्ड से बदतमीजी करने लगी.
Watch this
Woman who looked inebriated, misbehaves with security guard in presence of cops in Holmes 121 society of Phase 3 police limits, #Noida.
The security guard maintained his grace, while woman continued to bully him.#UttarPradesh pic.twitter.com/MHTWx6dJFS
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) October 8, 2022
लड़कियों ने हंगामा शुरू कर दिया. लड़कियां शराब के नशे में धुत थीं और वह लगातार वहां खड़े गार्ड्स को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही थी. यही नहीं उन्होंने एक गार्ड का कॉलर पकड़कर उससे धक्कामुक्की भी की.
पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है की इस मामले में दो लड़कियों द्वारा किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद गार्ड के साथ मारपीट की गई थी जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे