मशहूर अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन
मुंबई | ‘3 इडियट्स’, ‘केदारनाथ’ और ‘शक्तिमान’ जैसी फिल्मों और कई शो में प्रभावशाली भूमिकाएं करने वाले 79 वर्षिय वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली का शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे मुंबई में निधन हो गया. अरुण बाली एक दुर्लभ न्यूरोमस्कुलर बीमारी से पीड़ित थे, जिसे मायस्थेनिया ग्रेविस के नाम से जाना जाता है.
उन्हें हाल ही में आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म – ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था.
अरुण ने हिंदी, तेलुगु, पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शो में काम किया था और अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया था.
अरुण बाली ने 1991 के ऐतिहासिक नाटक ‘चाणक्य’ में राजा पोरस का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के बहुत लोकप्रिय शो ‘स्वाभिमान’ में कुंवर सिंह का किरदार निभाया था.
अरुण बाली 2000 के दशक में ‘कुमकुम’ में हर्षवर्धन वाधवा के रोल से प्रसिद्ध हुए. उन्हें सीरियल ‘दूसरा केवल’ में भी देखा गया था. इसमें शाहरुख खान ने भी अभिनय किया था.
उनका अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में किया जाएगा. उनकी दो बेटियां अमेरिका में रहती हैं. दोनों मुंबई आ रही हैं.
आईएएनएस