दिल्ली एयरपोर्ट पर शख्स 28 करोड़ मूल्य की 7 लग्जरी घड़ियों के साथ गिरफ्तार

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह शख्स एक आईफोन 14 प्रो और सात महंगी कलाई घड़ियां (जिनमें से एक हीरे से जड़ित है) की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था.

सीमा शुल्क अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इस यात्री के पास से जब्त किए गए वस्तुओं की कीमत 28 करोड़ रुपये है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री को एपीआईएस प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारी ने कहा, “हमने सात बेहद कीमती कलाई घड़ियों की तस्करी का मामला दर्ज किया है. चार में से एक घड़ी सोने से बनी है और उसमें हीरे के टुकड़े जड़े हुए हैं. इसके अलावा हीरा जड़ा हुआ एक सोने का कंगन और एक आईफोन 14 प्रो भी बरामद हुआ है.”

7 costly wrist watches (1)

अधिकारी ने कहा कि सामान की विस्तृत जांच और यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान जैकब एंड कंपनी, पियागेट लाइमलाइट स्टेला, रोलेक्स ऑयस्टर, हीरे जड़ित सोने का एक ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 सहित कुल सात कलाई घड़ियां बरामद हुई हैं. इन सबकी कीमत 28,17,97,864 रुपये आंकी गई है.

बरामद माल सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उसके द्वारा किया गया अपराध गैर-जमानती है और सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 135 के तहत आता है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!