अमेरिका में भारतीय अमेरिकी छात्र की हत्या, रूममेट गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

न्युयॉर्क | पुलिस ने कहा है कि अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) में अध्ययनरत 20 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र वरुण मनीष छेड़ा (Varun Manish Chheda) की उसके रूममेट ने हत्या कर दी. वरुण के रूममेट को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पर्ड्यू के पुलिस प्रमुख लेस्ली विएते ने कहा कि सियोल, दक्षिण कोरिया के रहने वाले 22 वर्षीय जी मिन शा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विएते ने कहा कि मिन शा इस घटना का मुख्य संदिग्ध है.

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पर्ड्यू विश्वविद्यालय पुलिस विभाग में बुधवार की सुबह 12:44 बजे कैंपस के पश्चिमी छोर पर स्थित मैककचियन हॉल से एक 911 कॉल आई. यह कॉल खुद शा ने की थी.

पर्ड्यू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मिच डेनियल ने एक बयान में कहा कि पर्ड्यू विश्वविद्यालय पुलिस विभाग घटना की गहन जांच कर रहा है.

विश्वविद्यालय के अनुसार, जनवरी 2014 के बाद से यह पर्ड्यू की पहली ऑन-कैंपस हत्या है.

इंडियानापोलिस स्टार (Indianapolis Star) ने रिपोर्ट किया कि 10 दिन बाद छेड़ा का जन्मदिन है.

छेड़ा ने 2020 में पार्क ट्यूडर हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और जिस वर्ष उसने स्नातक किया, वह राष्ट्रीय मेरिट छात्रवृत्ति कार्यक्रम में सेमीफाइनलिस्ट था.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!