उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत, 35 लोग लापता

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

कोटद्वार | पौड़ी जिले के एक परिवार में शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई जब बारातियों से भरी बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके कारण बाद बस सीधे नयार नदी में जा गिरी.

जानकारी के मुताबिक, बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभी तक 6 शवों को बाहर निकाला है. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही है. जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ने की पूरी आशंका है. अभी भी 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 बारातियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों से घटना से बारे में जानकारी ली.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!