पाकिस्तानी बल्लेबाज और अफगानिस्तानी बॉलर के बीच मारपीट की नौबत, मारने के लिए उठाया बल्ला
एशिया कप के सुपर-4 में बुधवार (7 सितंबर) को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ था। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया था। लेकिन पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान को हराना आसान नहीं था। उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ा। एक समय तो ऐसा लगा कि अफगानिस्तान जीत जाएगा।
इस मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली ने तो अफगानी बॉलर को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बल्ला उठा कर मारने की यह घटना 19वें ओवर में हुई। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अफगानिस्तान के फरीद अहमद ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली को आउट कर दिया था। इसी ओवर की चौथी गेंद पर आसिफ ने छक्का मारा था। फरीद ने आसिफ को आउट करने के बाद, थोड़े आक्रामक तरह से जश्न मनाया था। इस बात से आसिफ भड़क गए और फरीद को मारने के लिए बल्ला उठा लिया था। बाकी के खिलाड़ियों ने माहौल शांत कराया। उन्होंने, आसिफ और फरीद को दूर किया।
सोशल मीडिया पर आसिफ अली की इस हरकत की आलोचना हो रही है।
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान को इतने ही ओवरों में 130 रन बनाने थे, जो वो 9 विकेट खोकर और बेहद संघर्ष के बाद बना पाया।
आपको बताते चले, इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम और अफगानिस्तान दोनो बाहर हो गई है। अब फाइनल मुकाबला, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को होगा।
यहां देखे वीडियो
This bowler, who’s name is not even known my many cricket fans misbehaved first. He should be banned not Asif Ali.#BanAsifAli pic.twitter.com/0wZIs888SR
— Arqam (@arrqamm) September 8, 2022
आसिफ के आउट होते ही पाकिस्तान के पास बस एक विकेट बचा था और वो करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया था।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क