WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया

WHO के डायरेक्टर जनरल ट्रेडोस एडनॉम गेरब्रेयियस

The Hindi Post

नई दिल्लीविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार (23 जुलाई) को मंकीपॉक्स को एक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया.

WHO ने कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप एक असाधारण स्थिति है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह भी कहा कि मंकीपॉक्स ने अब ग्लोबल इमरजेंसी (वैश्विक इमरजेंसी) का रूप ले लिया है.

इस संबंध में WHO के डायरेक्टर जनरल ट्रेडोस एडनॉम गेरब्रेयियस (Tedros Adhanom Gherbreyesus) ने एक बयान में कहा कि, “डब्ल्यूएचओ का आकलन है कि मंकीपॉक्स का जोखिम विश्व स्तर पर (यूरोपीय क्षेत्र को छोड़कर) अभी मध्यम है. हालांकि यूरोपियन क्षेत्र में आकलन के अनुसार जोखिम ज्यादा है.”

बयान में आगे कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके (मंकीपॉक्स) फैलाव का रिस्क साफ है.

WHO प्रमुख ने कहा कि, “हमारे सामने एक प्रकोप है जो दुनिया भर में तेजी से फैल गया है.”  उन्होंने कहा कि इसके संचरण के नए तरीकों के बारे में हमारी जानकारी अभी बहुत कम है.

उन्होंने कहा कि इन सब कारणों से मैंने यह फैसला किया है कि मंकीपॉक्स वैश्विक स्तर पर एक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है.

इस बीच, भारत ने मंकीपॉक्स के तीन मामलों की पुष्टि की है. यह तीनों मामले केरल राज्य से सामने आए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!