नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, चारों आरोपी रेलवे के कर्मचारी
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में एक 30 वर्षीय महिला को (रेलवे में) से चार रेलवे कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. रेप की इस जघन्य वारदात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अंजाम दिया गया. चारो रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ट्रेन लाइटिंग हट में ले जाकर चार रेलवे कर्मचारियों ने महिला का रेप किया. पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में शुक्रवार को फोन आया था.
दिल्ली पुलिस के रेलवे डीसीपी हरेंद्र के सिंह ने कहा कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी बिजली विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं.
आरोपियों की पहचान सतीश कुमार, विनोद कुमार, मंगल चंद मीणा और जगदीश चंद के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया, “कॉल पहले पीएस ओडीआरएस पर दोपहर लगभग 2:27 बजे आई थी. वहां के कर्मचारियों ने कॉलर की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. दिए गए मोबाइल नंबर पर उससे संपर्क करने पर पता चला कि वह प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर खड़ी है. पुलिस ने बताया कि एसएचओ तुरंत स्टाफ के साथ 8-९ नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे जहां उन्हें पीड़िता मिली.
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग रह रही है और तलाक लेना चाहती है. करीब 2 साल पहले वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए सतीश के संपर्क में आई थी. उसने उससे कहा कि सतीश एक रेलवे कर्मचारी है और उसने कहा कि वह नौकरी की व्यवस्था कर सकता है. दोनों फोन पर बात करते रहे. 21 जुलाई को सतीश ने अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए महिला से अपने घर आने के लिए कहा. वह रात करीब साढ़े दस बजे मेट्रो से कीर्ति नगर आई. यहां से आरोपी उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पीएफ 8-9 ले आया. उसने उसे बिजली के रखरखाव के लिए बनी (जहाँ रेलवे कर्मचारी बैठते है) एक हट (झोपड़ी) में बैठने के लिए कहा.
पुलिस ने कहा, “फिर सतीश और उसका दोस्त कमरे के अंदर आए और उसे अंदर से बंद कर दिया और एक- एक महिला के साथ रेप किया. उनके दो साथी कमरे के बाहर पहरा देते रहे.”
पीड़िता को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण हुआ. महिला की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत साथ सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)