GST का असर: दिल्ली AIIMS का प्राइवेट वार्ड हुआ महंगा

फाइल फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

नई दिल्ली | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने गुरुवार को अपने निजी वार्ड रूम के शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है. यह कदम जीएसटी परिषद द्वारा हाल ही में 5,000 रुपये प्रति दिन से अधिक के अस्पताल के कमरे के किराए पर 5 प्रतिशत कर लगाने के फैसले के बाद उठाया गया है. सरकारी अधिसूचना के अनुसार संशोधित शुल्क 18 जुलाई से प्रभावी हो गया है.

एम्स द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एम्स में ए क्लास (डीलक्स रूम) का शुल्क अब 6300 रुपये प्रतिदिन होगा. मरीजों को 5 प्रतिशत जीएसटी और आहार शुल्क सहित 66,000 रुपये की 10 दिन की अग्रिम जमा राशि का भुगतान करना होगा.

एम्स के वित्तीय सलाहकार, नरिंदर भाटिया ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि “भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार, अस्पताल के वो कमरे (आईसीयू छोड़कर) जिनका किराया 5,000 रुपए प्रति दिन से ज्यादा है उस पर पांच प्रतिशत GST लगेगी. नया आदेश 18 जुलाई 2022 से प्रभावी हो गया है.”

उन्होंने पत्र में कहा, ऐसे में पहले ही एक डीलक्स कमरे के लिए लिया जा रहा 6,000 रुपये रोजाना का चार्ज अब 5 फीसदी जीएसटी जोड़कर 6,300 रुपये हो गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!