ललित मोदी कर रहे सुष्मिता सेन को डेट, तस्वीरें शेयर करके बोले – एक दिन शादी भी कर लेंगे

फोटो: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी, बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे है. इस बात की जानकारी खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम को दी.

ललित मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि वो और सुष्मिता सेन डेट कर रहे है और जल्द ही शादी भी कर लेंगे. उन्होंने लिखा, “…अभी शादी नहीं की है.. डेट कर रहे है… वो भी (शादी) एक दिन हो जाएगी.”

उन्होंने अपनी और सुष्मिता की साथ में कुछ तस्वीरें भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा की. इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक मूड में नजर आ रहे है.

ललित ने सुष्मिता को अपनी बेटर हाफ बताया (पति या पत्नी के लिए इस्तेमाल किए जाना वाला शब्द). उन्होंने यह भी लिखा कि यह नई शरुआत है.

ललित मोदी का यह ट्वीट थोड़ी देर में ही वायरल हो गया.

 
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!