IGI एयरपोर्ट में पति-पत्नी के पास से मिली 45 पिस्टल, तस्करी करके लाई गई थी

The Hindi Post

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों को एक या दो नहीं, 45 हैंड गन मिली, जिसे देखकर वह हैरान रह गए. भारतीय मूल के एक दंपति के पास से इतनी बड़ी संख्या में हथियार मिले है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार किए गए दंपति की पहचान जगजीत सिंह और जसविंदर कौर के रूप में हुई. दंपति वियतनाम से 11 जुलाई को भारत आया था. इन दोनों के पास से ही कस्टम अधिकारियों को 45 हैंड गन मिली है.

एक अधिकारी ने कहा कि जगजीत सिंह के पास दो ट्रॉली बैग थे जो उसको उसके बड़े भाई मंजीत सिंह ने सौंपे थे. मंजीत सिंह भी लगभग उसी समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था जिस समय वियतनाम से जगजीत और उसकी पत्नी जसविंदर वहां पहुंचे थे.

अधिकारी ने बताया कि मंजीत तो हवाई अड्डे से बाहर निकल जाने में कामयाब रहा पर दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा कि जसविंदर कौर भी इस गैंग का हिस्सा हैं. पति-पत्नी मिलकर इन हथियारों की तस्करी कर रहे थे.

अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि, “दोनों ने यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने इससे पहले 25 पिस्तौल टर्की से लेकर उसकी तस्करी की थी.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!