बादल फटने के बाद अमरनाथ तीर्थयात्रियों को बचाते समय सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी बाढ़ में बहा

सेवानिवृत्त सुशील खत्री (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

जयपुर | अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद से भारतीय जवानों की कई टीमों ने मोर्चा संभाला हुआ है. लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. बादल फटने से आई बाढ़ से लोगों को सुरक्षित निकालने के दौरान राजस्थान के बीकानेर के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पानी के तेज बहाव में बह गए.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान श्रीगंगानगर ट्रैफिक थाने के पूर्व प्रभारी सुशील खत्री के रूप में हुई है. सुशील खत्री ने कई यात्रियों को डूबने से बचाया पर वो खुद को न बचा सके और तेज बहाव में बह गए.

विज्ञापन
विज्ञापन

खत्री की एक महिला रिश्तेदार, सुनीता वाधवा भी बाढ़ के पानी में बह गई. बादल फटने और उससे आई बाढ़ से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

खत्री उन 17 तीर्थयात्रियों के जत्थे में शामिल थे, जो 3 जुलाई को श्री गंगानगर से रवाना हुए थे और आपदा के नौ दिन पहले ही सेवा से रिटायर हुए थे.

रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ हॉलिडे प्लान किया था.

बादल फटने के कारण आई बाढ़ के वक्त वह अमरनाथ गुफा के पास एक तंबू में थे, जिसमें कई अन्य तीर्थयात्री भी मौजूद थे. जैसे ही बाढ़ का पानी आया, तंबू बह गया.

खत्री ने बादल फटने के कारण आई बाढ़ में बहने से कई लोगों को बचाया. इस दौरान वह खुद तेज बहाव का शिकार बन गए.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!