मप्र के निजी विवि परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने पर छात्रों पर लगाया गया जुर्माना, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब सीहोर स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (VIT-Bhopal) में हनुमान चालीसा पढ़ने पर सात छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जुर्माना न वसूलने और जांच के आदेश दिए हैं.
बताया गया है कि निजी विश्वविद्यालय के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र कुछ दिन पूर्व हॉस्टल रूम में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे. इस बात की शिकायत अन्य छात्रों ने प्रबंधन से की. इस पर प्रबंधन ने जांच कर शिकायत को सही पाया और सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.
प्रबंधन का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से कोई पूजा-पाठ करता है तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन, सामूहिक रूप से बिना किसी अनुमति के इस तरह के आयोजन नहीं किए जा सकते, भले ही वह रूम के भीतर ही क्यों न हों.
इस मामले के तूल पकड़ने पर राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, हनुमान चालीसा पढ़ने पर प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा. जिला कलेक्टर को पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं.
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को समझाइश तो दी जा सकती है, मगर हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे.
आईएएनएस