पंजाब के सीएम भगवंत मान की दुल्हन बनी डॉ गुरप्रीत कौर, पहली तस्वीर आई सामने

The Hindi Post

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. यह शादी चंडीगढ़ में हुई. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी शामिल हुए.

केजरीवाल ने भगवंत मान और उनकी पत्नी को ट्वीट कर शादी की बधाई भी दी. अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ” भगवंत मान और गुरप्रीत भाभी को विवाह की ढेरों शुभकामनायें. आप दोनों को भगवान खूब खुश रखे और दुनिया की सारी ख़ुशियाँ दें.”

शादी से कुछ घंटे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की दुल्हन डॉक्टर गुरप्रीत मान ने ट्वीट करके कहा, “शुभ दिन आ गया है”. उन्होंने लिखा कि, “दिन शगना दा चढेया।” इन पंजाबी शब्दों का अर्थ है कि उनकी शादी का शुभ दिन आ गया है.

डॉ गुरप्रीत ने इस ट्वीट में अपनी एक फोटो भी अटैच की है. नीले सूट में डॉ गुरप्रीत बेहद सुन्दर लग रही है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!